Thursday, August 20, 2015

ब्लॉगर लोकप्रिय पोस्ट गैजेट में सही संख्या में पोस्ट दिखायें

हाल ही में ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट विजेट लोकप्रिय पोस्ट (Popular Posts Widget) में एक त्रुटि आ गयी है। जिसके चलते विजेट में उतनी संख्या में लेख नहीं दिखायी दे रहे हैं जितने हम विजेट में दिखाना चाह रहे हैं। विजेट 7 या 10 लोकप्रिय पोस्ट ही दिखा रहा है, हम चाहकर भी उसकी संख्या 7 या 10 से कम या ज़्यादा नहीं कर पा रहे हैं।


1// उदाहरण के लिए यदि आप विजेट में 7 दिन में लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें, और इस प्रकार सेटिंग्स करें - 


तो भी वह 7 पोस्ट ही दिखाता है। हम चाहे कोई भी विकल्प चुनें वह सिर्फ़ सात पोस्ट दिखाये न कम न ज़्यादा। 

2// और यदि आप विजेट में 30 दिन में लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें तो वह 10 पोस्ट ही दिखायेगा। आप चाहकर भी 10 से कम पोस्ट विजेट सेटिंग करने के बाद भी नहीं देख पायेंगे। 

3// जबकि आप विजेट में पूरे समय में (जबसे ब्लॉग बना है) लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें तो वह 5 पोस्ट दिखायेगा। मतलब वह विजेट सेटिंग में चुने हुए मान को दिखायेगा। यानि यह विकल्प ठीक काम कर रहा है उपरोक्त दो नहीं। 

यदि आपके ब्लॉग पर मानचाहीं संख्या में लोकप्रिय पोस्टें नहीं दिख रही हैं और ब्लॉगर टीम द्वारा इस समस्या को सही करने पहले ही सही कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप आगे दिया सीएसएस कोड ब्लॉगर टेम्पलेट में जोड़ना होगा। इसके लिए आपको बस इतना करना है - 

1. ब्लॉगर डैशबोर्ड / Blogger Dashboard पर जायें
2. टेम्पलेट टैब / Template Tab पर क्लिक करें 
3. एडिट एचटीएमएल / Edit HTML बटन को क्लिक करके टेम्पलेट एडीटर खोलें
4. टेम्पलेट एडीटर / Template Editor में ]]></b:skin> कोड खोजें
5. इस कोड के ठीक ऊपर नीचे दिया सीएसएस कोड / CSS Code पेस्ट करके टेम्पलेट में बदलाव सहेज दीजिए

मान लीजिए कि - 
आप लोकप्रिय विजेट में 4 पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिया कोड प्रयोग करना चाहिए 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+5){display:none;}
यदि आप लोकप्रिय विजेट में 6 पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिया कोड प्रयोग करना चाहिए 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+7){display:none;}
अत: आपको मनचाही संख्या में लोकप्रिय पोस्ट दिखाने के लिए उपरोक्त सीएसएस कोड में m का मान एक अधिक रखना होगा। 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+m){display:none;}
इस कोड को ब्लॉगर टेम्पलेट में सहेज लेने के बाद लोकप्रिय विजेट आपकी मनचाही संख्या में पोस्ट दिखायेगा; आप चाहे 7 दिन या 30 दिन या पूरे समय में लोकप्रिय रहीं पोस्टें दिखाना चाहें। 

आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। 

Keywords: Blogger Popular Posts, Blogger Popular Posts All Time, Blogger Popular Posts 7 Days, Blogger Popular Posts 30 Days, Blogger Popular Posts Error July 2015, Blogger Configure Popular Posts, Fix Blogger Popular Posts Gadget Error

तकनिकी द्रष्टा की वाल से पोस्ट 

No comments:

Post a Comment