Thursday, August 20, 2015

ब्लॉगर लोकप्रिय पोस्ट गैजेट में सही संख्या में पोस्ट दिखायें

हाल ही में ब्लॉगर के डिफ़ॉल्ट विजेट लोकप्रिय पोस्ट (Popular Posts Widget) में एक त्रुटि आ गयी है। जिसके चलते विजेट में उतनी संख्या में लेख नहीं दिखायी दे रहे हैं जितने हम विजेट में दिखाना चाह रहे हैं। विजेट 7 या 10 लोकप्रिय पोस्ट ही दिखा रहा है, हम चाहकर भी उसकी संख्या 7 या 10 से कम या ज़्यादा नहीं कर पा रहे हैं।


1// उदाहरण के लिए यदि आप विजेट में 7 दिन में लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें, और इस प्रकार सेटिंग्स करें - 


तो भी वह 7 पोस्ट ही दिखाता है। हम चाहे कोई भी विकल्प चुनें वह सिर्फ़ सात पोस्ट दिखाये न कम न ज़्यादा। 

2// और यदि आप विजेट में 30 दिन में लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें तो वह 10 पोस्ट ही दिखायेगा। आप चाहकर भी 10 से कम पोस्ट विजेट सेटिंग करने के बाद भी नहीं देख पायेंगे। 

3// जबकि आप विजेट में पूरे समय में (जबसे ब्लॉग बना है) लोकप्रिय रहीं 5 पोस्टें दिखाना चाहें तो वह 5 पोस्ट दिखायेगा। मतलब वह विजेट सेटिंग में चुने हुए मान को दिखायेगा। यानि यह विकल्प ठीक काम कर रहा है उपरोक्त दो नहीं। 

यदि आपके ब्लॉग पर मानचाहीं संख्या में लोकप्रिय पोस्टें नहीं दिख रही हैं और ब्लॉगर टीम द्वारा इस समस्या को सही करने पहले ही सही कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप आगे दिया सीएसएस कोड ब्लॉगर टेम्पलेट में जोड़ना होगा। इसके लिए आपको बस इतना करना है - 

1. ब्लॉगर डैशबोर्ड / Blogger Dashboard पर जायें
2. टेम्पलेट टैब / Template Tab पर क्लिक करें 
3. एडिट एचटीएमएल / Edit HTML बटन को क्लिक करके टेम्पलेट एडीटर खोलें
4. टेम्पलेट एडीटर / Template Editor में ]]></b:skin> कोड खोजें
5. इस कोड के ठीक ऊपर नीचे दिया सीएसएस कोड / CSS Code पेस्ट करके टेम्पलेट में बदलाव सहेज दीजिए

मान लीजिए कि - 
आप लोकप्रिय विजेट में 4 पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिया कोड प्रयोग करना चाहिए 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+5){display:none;}
यदि आप लोकप्रिय विजेट में 6 पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिया कोड प्रयोग करना चाहिए 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+7){display:none;}
अत: आपको मनचाही संख्या में लोकप्रिय पोस्ट दिखाने के लिए उपरोक्त सीएसएस कोड में m का मान एक अधिक रखना होगा। 
.PopularPosts ul li:nth-child(n+m){display:none;}
इस कोड को ब्लॉगर टेम्पलेट में सहेज लेने के बाद लोकप्रिय विजेट आपकी मनचाही संख्या में पोस्ट दिखायेगा; आप चाहे 7 दिन या 30 दिन या पूरे समय में लोकप्रिय रहीं पोस्टें दिखाना चाहें। 

आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। 

Keywords: Blogger Popular Posts, Blogger Popular Posts All Time, Blogger Popular Posts 7 Days, Blogger Popular Posts 30 Days, Blogger Popular Posts Error July 2015, Blogger Configure Popular Posts, Fix Blogger Popular Posts Gadget Error

तकनिकी द्रष्टा की वाल से पोस्ट 

Wednesday, August 19, 2015

istanja kise kehte hai इस्तंजा किसे कहते है







ये लो इसकी सुनो इसे ये भी नहीं पता के इस्तंजा किसे कहते है। और हा

इसके अब्बा दो बार इस्तंजा कर के आ चुके है। इसकी अम्मी के साथ। और इस बेचारे

ने बार अप्लाई किया। पर इसका नंबर नहीं आया।

इस बार ये फिर अप्लाई  करेगा शायद इस बार नंबर आ जाये।

हद है ऐसे समन सुतियो की।

Wednesday, August 12, 2015

अब करिये कमाई इंटरनेट से

अब करिये इंटरनेट से कमाई हर रोज़ 
कोन नहीं चाहता के वो कमाई करे। हर कोई चाहता है। और अगर कमाई बिना इन्वेस्टमेंट के हो तो क्या कहने। जी हा में बात कर रहा हु। यही फेसबुक जैसे ही एक अप्प की
अब सुनिए tsu नाम की एक शोशल साईट है। जैसे हम फेसबुक ट्विटर वगैरा use करते है। ऐसे ही उसे use किया जाता है। अब सुनिए इस के फायदे। हम फेसबुक पे दिन रात लए रहते है। पोस्ट करते है। फ्रेंड ऐड करते है। सब कुछ करते है। पर इससे हमें एक पैसे का भी फायदा नही है। जबकि शोशल साइट्स का हक़ है। के हमें हमारे काम के पैसे दे। पर
नहीं देता खुद खाता है। और उल्टा हमें ही रिचार्ज करना पड़ता है। तो क्या फायदा अब सुनिए tsu का फायदा। यहाँ हम जो भी पोस्ट करेंगे जितने फ्रेंड्स ऐड करेंगे। हमें उतना ही बेनिफिट मिलेगा। ये नहीं के एक बार आपको हर रोज़ मिलेगा। में इसमें 2 इन पहले जुड़ा था। पहले दिन मेरे करीब 18 फ्रेंड्स जुड़े और मुझे इससे 0.023 डॉलर मेरे अकाउंट में ऐड हुए अगले दिन मेरे लिस्ट में 90 और फ्रेंड्स ऐड हुए अगले दिन मुझे 0.091 डॉलर मेरे अकाउंट में ऐड हो गए। है।
ये देखिये।

 अब जैसे जैसे मेरे फ्रेंड्स ज़्यादा होते जायेंगे मेरी earning ऐसे ही बढ़ती जायेगी। अगर आपके 400 से अधिक फ्रेंड्स हो जाते है। तो आपको हर रोज़ 1 डॉलर की कमाई होगी। अब सोचिये एक डॉलर यानी के इंडियन करेंसी 65 रूपए। अब मान लीजिये एक डॉलर के हिसाब से एक महीना के 30 डॉलर हुए यानी के 1900 रूपए के करीब अब आपका इंटरनेट का खर्चा बहुत आराम से निकल जायेगा अब इ सवाल जो हर किसी के मन में आ सकता है। वो ये पर ये पैसे मिले कहा से अब जवाब ये तो हमारा ही पैसा है। जो और कंपनी नहीं देती। है। खा जाती है।  और हमें पता भी नहीं अभी तक मेरी 5000 की लिस्ट में  से एक भी बन्दा वहा नहीं है। मेने फेसबुक अकाउंट ऐड कर के fb फ्रेंड्स सर्च किया एक भ नहीं दिखा तो देर किस बात की आज ही अकाउंट बनाइये।
ये मेरी आईडी अकाउंट है।
और प्ले स्टोर से tsu नाम का अप्प डाउनलोड कीजिये। और कमाई कीजिये अभी तक वहा सब अँगरेज़ भरे पड़े है। आओ उस पे भी अपना कब्ज़ा करते है। और उसे भी हिंदी बनाते है। और कमाई करते है। अपना अकाउंट बनाइये और रेफरेंस कोड मांगे तो वह मेरा username दे सकते है।  मेरा यूजर नाम है। @hakeemdanish47
आप यहाँ से भी अकाउंट बना सकते है हकीम दानिश

 अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करिये

अकाउंट बनाने के लिए आपके सामने ऐसा विंडो खुलेगा
उसमे अपना डाटा सही सही भरे और नीचे वाले में REFREVAL SHORTCODE
में hakeemdanish47 भरे ठीक ऐसे


ये है एप्प का लिंक यहाँ से एप्प डाउनलोड कीजिये
tsu एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिये

अब जब आप अपने tsu अप्प में लोगिन कर देंगे तो उसमे ये शो होगा analisis इसे ओपन करिये
यहाँ पहुच के analisis पे जा कर स्लाइड  करना
और उसे montiliz एक्सेप्ट कर देना आपका earning चालू हो जायेगा
my wellet वाले पे क्लिक करोगे तो एक टर्म कंडीशन show होगी उसे एक्सेप्ट कर देना  जब आपको अपना MY WELLET ऐसा दिखाई देगा तो समझो
आपकी earning चालू हो गयी


nainitaal video in rain

Tuesday, August 11, 2015

man changes own mouth

man create saund of baby

man create saund of baby

man create saund of baby

man create saund of baby

jab tak hai jaan part 2

jab tak hai jaan part 2

jab tak hai jaan part 2

bhai kehne par ladke ka reaction

bhai kehne par ladke ka reaction

bhai kehne par ladke ka reaction

bhai kehne par ladke ka reaction

jab tak hai jaan part 1

kaba in inside

NABI ne Allah ko dekha byan

the indian engineering so good

kayamat ka ek manzar

shayar aasif hindustaani

Monday, August 10, 2015

gaw me baccho ki hadi

super mario bros video funny

funny man smocking sigret with ear

अब ऑनलाइन कमाइए 9000 रूपए महीना

अब ऑनलाइन कमाऐं 9000 रूपये प्रतिमाह

दोस्‍तों मैं आज फिर अपने इस पोर्टल पर लाया हूॅ ऑनलाइन पैसे कमानें का धॉसू तरीका। जैसा कि आप सब लोगों को पता हैं कि मैं हर बार पहले से बेहतर और आसान तरीका लेकर आता हूॅ। आैर आप ये भी जानते हो कि मैंने अब तक जितने भी  तरीके आपको बताऐं हैं पहलें मैं उन्‍हे खुद इस्‍तेमाल कर के देखता हॅू। इस तरीके से मैं पिछले 7 महीनों से पैसे कमा रहा हूॅ। मेरे पहले महीने की कमाई थी 4200 रूपये और पिछले महीनें की कमाई 13000 रूपये। मैं समय की कमी होने के कारण आप लोगों के यह तरीका पहले नही बताया पाया उसके लिये क्ष्‍ामा। लेकिन अब ये तरीका है क्‍या ये जान लेते हैं।


दोस्‍तो spice2mail नाम की एक बेबसाइट हैं जहॉ जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्‍ट्रेशन करते ही अापको मिल जाते हैं 100 रूपये उसके बाद आप को रोजाना ईमेल और SMS भेजे जाते हैं । जिन्‍हे पढनें का आपको पैसा दिया जाता है। और आप इस तरह से 300 रूपये रोज कमा सकते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये चार्ट देखिये।यहाँ क्लिक करिये
Calculate Your Earnings
1. No. of E-mails you read per day
2. No. of SMS you read per day
3. Your Daily Income /-Per day
4. Your Monthly Income /-Per month









अभी इस बेबसाइट पर रजिस्‍टर्ड करों और कमाआें हजारों रूपये रोजाना

इस बेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करनें के लिये यहाँ क्लिक करिये
Hi Frnd!
Are you looking for Online Part-time jobs along with your regular job ?
      1. Join Spicetomail.com for Free & Get Rs.100 as Instant Bonus!!
      2. Earn Rs.500/- per Week by Just Reading their advertisment E-mails Daily.
      3. Refer your Friends & Get Rs.3/- for each Friends, this will go on for 5 levels.
      4. Login Daily and Get Monthly Bonus Rs.20/- into your Account.
      5. Whenever you reach Rs.500/- .Get Your Earnings Every Week by Cheque.
its Already Over 2 Lakh Active Users Doing This .....
Join Now & START Earning immediatelyjoin karne ke liye 

Sunday, August 9, 2015

आपके लैपटॉप के लिए बहुत काम की जानकारी

आपके लैपटॉप के लिए बहुत ही काम की जानकारी 

दोस्तों आज मुझे आपके लैपटॉप के लिए बहुत ही काम की जानकारी मिली अगर आपके पास भी लैपटॉप है तो ये आपके भी बहुत काम आयेगी लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग उसकी बैटरी लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं। लैपटॉप की बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद दो-तीन घंटे तक ही चल पाती है। सफर के दौरान या किसी जरूरी प्रेजेंटेशन के समय अचानक लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाना बड़ी समस्या पैदा कर सकता है, खासकर तब जब आपके आसपास कोई पावर प्लग न हो। कुछ तरीके आजमाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के अलावा बैटरी को जल्दी खराब होने से भी बचा सकते हैं। पावर मैनेजमेंट  पावर मैनेजमेंट को एडजस्ट करके बिजली की खपत को कम-ज्यादा किया जा सकता है। लैपटॉप की स्क्रीन की चमक जितनी ज्यादा होगी, उतनी ही बिजली ज्यादा खर्च होगी। control panel में जाकर power ऑप्शंस के जरिए बैटरी के इस्तेमाल को कम-से-कम पर सेट कर दें। इससे आपकी स्क्रीन की चमक कुछ कम हो जाएगी, प्रोसेसर की स्पीड घटेगी और लैपटॉप इस्तेमाल न होने पर जल्दी-जल्दी स्लीप मोड़ में चला जाएगा। इससे आपके काम पर भी कोई असर नहीं पडे़गा। हाइबरनेट  काम न करते समय कंप्यूटर को Stand by मोड़ में रखने पर बिजली कम खर्च होती है। लेकिन अगर आपके लैपटॉप में हाइबरनेशन की सुविधा है, तो वह और भी ज्यादा बिजली बचाएगा। इसके लिए control panel में power ऑप्शन्स पर क्लिक करने के बाद खुले डायलॉग बॉक्स में hibernate टैब ढूंढें। अगर यह मौजूद है, तो उसे खोलकर enable hibernate बॉक्स पर टिक करें। अगर हाइबरनेट टैब न दिखे तो आपके लैपटॉप में यह व्यवस्था नहीं है। पावर लीक  अगर लैपटॉप के साथ फ्लैश ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और स्पीकर, वाई-फाई कार्ड आदि जुड़े हुए हैं, तो उन्हें हटा लें क्योंकि उन सबको जरूरत की बिजली लैपटॉप की बैटरी से ही मिलती है। सीडी-डीवीडी  लैपटॉप को बैटरी से चलाते समय सीडी और डीवीडी ड्राइव का इस्तेमाल कम-से-कम करें क्योंकि इस प्रोसेस में काफी बिजली खर्च होती है। बैटरी चार्जिंग  बैटरी को चार्ज करने के बाद लंबे समय तक बिना इस्तेमाल करे न छोड़ें। अगर बैटरी चार्ज की हुई है, तो लैपटॉप को कम-से-कम दो हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। अगर लैपटॉप में लीथियन आयन बैटरी है तो उसे पूरी तरह डिस्चार्ज न करें। अगर आपकी बैटरी नॉन लीथियन आयन है तो उसे हर दो-तीन हफ्ते में पूरी तरह से डिस्चार्ज करने के बाद ही दोबारा चार्ज करें। लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल न करने की हालत में नान लीथियन आयन बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करके रखें। आपकी बैटरी किस कैटिगरी की है, यह पता करने के लिए लैपटॉप का मैनुअल देखें। रखें कूल-कूल लैपटॉप को तेज धूप में या गर्मी वाली दूसरी जगह में न रखें। काम करते समय भी ध्यान रखें कि आपके आसपास का तापमान बहुत ज्यादा न हो क्योंकि वह जितना कम होगा, लैपटॉप उतना ही अच्छा काम करेगा। उसके अंदर हवा जाने के रास्ते बंद न हों, की-बोर्ड में रुकावट न हो इसका ध्यान रखें और समय-समय पर उन्हें साफ करते रहें। 

व्हाटस एप्प अब नए फीचर में

व्हाटस एप्प अब नए फीचर में

वाॅट्सएेप के लेटेस्ट वर्जन में एक नया फीचर मार्क एज अनरेड नजर आ रहा है। 
इसके जरिये आप किसी चैट के पढ़े गए मेसेज को 'न पढ़ा गया' मार्क कर सकते हैं। 
यह एकदम वैसा ही है जैसा कि आप मेल में करते हैं। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए वॉट्सऐप की वेबसाइट पर 12.12.194 रिलीज किया गया है जिसमें यह फीचर दिया गया है।
ये होगा खास
मार्क ऐज अनरेड फीचर में चैट सिर्फ रिसीवर की ओर अनरेड मार्क नजर आएगी। भेजने वाले की तरफ ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। 
इनको पसंद आएगा 
जब रिसीवर किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए संभालकर रखना चाहे। ऐसी सूरत में वह उस चैट को अनरेड मार्क कर छोड़ सकता है।
यहां से करें डाउनलोड
वॉट्सऐप का यह वर्जन फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। जो लोग इस अपडेट को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य सैटिंग्स एवं आॅप्शन
कस्टम नोटिफिकेशन सेटिंग्स 
-किसी चैट में व्यक्ति के नाम के नीचे आप कस्टमाइज्ड रिंगटोन, वॉल्यूम, वाइब्रेशन लेंथ, पॉप अप नोटिफिकेशन्स जैसी सेटिंग्स कर सकते हैं। 
-नए नोटिफिकेशन सेटिंग्स में आप चैट को म्यूट भी कर सकते हैं।
-वॉट्सऐप वॉइस कॉल्स के लिए लो डेटा यूज़ेज का ऑप्शन भी दिया गया है जो कम कनेक्टिविटी वाली जगहों पर काफी काम आएगा। 
-वॉट्सऐप गूगल ड्राइव बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन भी दोबारा लेकर आई है। गौरतलब है कि यह ऑप्शन कुछ वक्त के लिए अप्रैल में रिलीज किया गया था और बहुत जल्द ही रिमूव कर दिया गया था। 

Friday, August 7, 2015

जब तक है जान नयी शायरी


जब तक है जान शायरी
‡==========Θ@Θ==========‡

तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ
तेरी हंसी की बेपरवा गुस्ताखियाँ
तेरी जुल्फों की लहराती अंगडाइयां
नहीं भूलूंगा मैं ।
जब तक है जान, जब तक है जान ।।


‡==========Θ@Θ==========‡

तेरा हाथ से हाथ छोड़ना
तेरा सायों का रुख मोड़ना
तेरा पलट के फिर न देखना
नहीं माफ़ करूंगा  मैं ।
जब तक है जान, जब तक है जान ।।


‡==========Θ@Θ==========‡

बारिशों में  बेधड़क तेरे  नाचने से
बात-बात पर तेरे बेवजह रूठने से
छोटी-छोटी तेरी बच्कानियों से
मोहब्बत करूंगा मैं ।
जब तक है जान, जब तक है जान ।।


‡==========Θ@Θ==========‡

तेरे झूठे कसमों-वादों से
तेरे जलते-सुलगते ख्वाबों से
तेरी बेरहम दुआओं से
नफ़रत करूँगा मैं ।
जब तक है जान, जब तक है जान ।।